कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 940 स्काउट गाइड ने सेवा देकर पेश की अपनी मिशाल
वैशाली: हाजीपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला समाज सेवा शिविर के माध्यम से लगभग 940 स्काउट्स गाइड्स एवं स्काउट गाइड एवम स्काउट शिक्षको ने लगातार 24 घंटे तक लगातार अपनी सेवा देते हुए एक मिसाल पेश की हैं। ये सभी स्काउट गाइड हाजीपुर शहर के सभी चौक चौराहों पर यातायात, नियंत्रण, भूले बिसरे को मिलाना, फर्स्ट एड, पूछ-ताछ केंद्र, असहाय लोगों को सहायता ,वृद्ध तथा दिव्यांग लोगों का सहयोग 24 घंटे से लगातार सेवा देते हुए मेला में करीब 80 भूले हुए लोगों को अपने परिजनों से भी मिलाया। कार्तिक मेला समाज सेवा शिविर में उपस्थित सभी स्काउट्स गाइड्स एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा की स्काउट्स एवं गाइड्स पूरी निष्ठा से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सेवा लगातार दिया। स्काउट का मुख्य उद्देश्य हमारा कर्म हो सेवा , हमारा धर्म हो सेवा सदा ईमान हो सेवा के उद्देश्य की पूर्ति हेतु नि:स्वार्थ भाव से सेवा किया ।कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर हाजीपुर शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर स्काउट गाइड ट्रैफिक कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त किए गए थे। भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली के जिला संगठन आयुक्त रितुराज अपने टीम के साथ देर रात्रि तक भ्रमणशील रहकर सभी स्काउट, गाइड एवं शिक्षकों को सक्रिय बनाए रखा।भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेट्स की भूमिका कार्तिक पूर्णिमा मेला में सराहनीय एवं यादगार बन गया है । कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हाजीपुर में हर जगह स्काउट गाइड पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने भी स्काउट गाइड के इस सेवा की सराहना की है।मुख्य रूप से राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में स्काउट गाइड का नियंत्रण कैंप लगाया गया है। स्काउट गाइड द्वारा प्राथमिक उपचार भी किया जा रहा था। विभिन्न प्रकार के आपदाओं से बचाव हेतु भी सजग करते हुए देखे गए हैं। भगदड़ पर नियंत्रण रखने के लिए भी सभी कैडेट्स पूर्ण रूप से तैयार रहे। खोया पाया में कई वृद्ध श्रद्धालुओं को भी यादगार सहयोग दिया गया।इस शिविर के संचालन में धर्मेंद्र कुमार,सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, धीरज कुमार वर्मा, श्रवण कुमार,उमेश चौधरी, प्रमोद कुमार साहनी,राजेश कुमार मिश्रा,विष्णुकांत झा,निरंजन कुमार,नरेंद्र प्रसाद सिंह,भुषण भक्त, जीतेश कुमार, अनु कुमारी, उमेश कुमार, श्याम किशोर ठाकुर,जागृति, करुणा कुमारी, जाहिद आलम, सहित सभी शिक्षक सक्रीय थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!