बंबू क्राफ्ट एवं असिस्टेंट बिल्डर एंड फैब्रिकेटर, प्रशिक्षण स्थल का किया गया चयन
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित कुर्था प्रखंड में असलम बस्ती अंबेडकरनगर कुर्था कलाली पर महादलित परिवार को दौरी, मौनी, पंखा, टोकरी एवं बांस द्वारा निर्मित अन्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण देने हेतु जगह का चयन किया गया एवं राणा नगर के पास शुभम गेट ग्रिल उद्योग प्रोपराइटर सूरज कुमार को गेट ग्रिल निर्माण प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल का चयन किया गया, प्रशिक्षण स्थल का चयन हेतु जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री रोशन कुमार एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा प्रशिक्षण स्थल का सर्वे किया गया , एवं प्रशिक्षण संबंधी दोनों पदाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया गया, इस अवसर पर सुनीता कुमारी, प्रखंड अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन वीरेंद्र प्रसाद अमरजीत कुमार लालती देवी महेंद्र दास चिंता देवी सुदर्शन दास छोटूराम रॉकी कुमार उमेश डोम ममता देवी, अभिजीत कुमार श्वेता कुमारी महेश डोम शिव शंकर विश्वकर्मा सूरज कुमार इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!