बिहार सरकार के तूगलकी फरमान से राइस मिल का उद्योग हो जाएगा बर्बाद:- चितरंजन कुमार
अरवल जिला ब्यूरो चीफ बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए प्रेस बयान जारी कर कहां की बिहार सरकार की अदूरदर्शिता और तुगलकी फरमान से अरवा चावल के बिहार में जितने भी राइस मिल है वह सभी बंद हो जाएंगे, पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य सरकार बिना तैयारी किए हुए, बिना आगे पीछे सोचे हुए, बिहार में सभी पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल में आदेश जारी किया है की वह धान उसी मिल को दें जहां उसना चावल निकलता है। ऐसे फरमान से बिहार में लगभग 500 से ज्यादा राइस मिल बंद हो जाएंगे और उनके कलपुर्जे कबाड़ी के भाव की हो जाएगी। मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस बयान में कहा की बिहार सरकार के पास अब कोई भी विजन रहा ही नहीं है, उन्होंने कहा कि यदि एक राइस मिल के स्थापित करने में तीन करोड़ रुपया से भी ज्यादा की लागत आता है, ऐसे में पूरे बिहार में यदि 500 राइस मिल बंद हो जाता है तो लगभग 15 अरब रुपैया का निवेशकों का नुकसान होगा, साथ में यदि एक राइस मिल में 100 मजदूर भी रोजगार पाते हो तो 500 राइस मिल में लगभग 50,000 मजदूर की रोजगार छिन जाएगी जिससे लगभग ढाई लाख परिवारों में भुखमरी की स्थिति बन जाएगा। आगे कहां की सरकार को चाहिए की अरवा राइस मिल को उसना राइस मिल में बदलने के लिए निवेशकों को समय देना चाहिए और आर्थिक रूप से मदद भी करना चाहिए। पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल के लोग यदि सरकार का इस फरमान का विरोध कर रहे हैं तो वह जायज है। प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता बंकटेश शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा तथा कई भाजपाई कार्यकर्त्ता का नाम हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!