सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार और माया सिंह राजपूत
की दर्द की कहानी...
चंदौली- चकिया के एक मासूम चेहरा जिसे देखकर लोगों का होश उड़ गया बता दें कि अभिनेता और सिंगर नितेश सिंह यादव भोजपुरी सिनेमा जगत का एक ऐसा चेहरा हैं जिससे हर कोई वाकिफ है. इंडस्ट्री में नितेश सिंह सबसे ज्यादा गाने रिलीज करने वाले एकलौते कलाकार हैं. नितेश सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सुपरहिट गानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच सिंगर के कई गाने बैक टु बैक रिलीज हुए हैं और लोगों की पसंदीदा लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशन तक विवादों से लेकर सुर्खियों तक ये हर चीज को एक्टर बखूबी बैलेंस करके चलते हैं. हाल ही में एक्टर सिंगर नितेश सिंह यादव का एक और गाना रिलीज होने जा रहा है जो भोजपुरी फैंस दिलों पर छाया हुआ है. इस बार सिंगर नितेश सिंह यादव का ये गाना बेहद दर्द भरा है जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!