चकिया मां काली मंदिर परिसर पर देव दीपावली महोत्सव कल 7 तारीख को मनाया जाएगा
देव दीपावली महोत्सव पर लगभग 45 सौ ज्यादा दीयों की रोशनी से जगमग होगा चकिया मां काली मंदिर परिसर...
खबर यूपी चंदौली से है..................
चकिया में देव दीपावली को धूमधाम से मनाया जाता है बताते चलें कि यह त्योहार कार्तिक पूर्णिमा की रात को मनाया जाता है. यह आयोजन दिवाली के 15 दिन बाद होता है.
चकिया में देव दीपावली के मौके पर लगभग 45 सौ से भी ज्यादा मिट्टी के दीये जलाए जाते हैं. सिर्फ चकिया ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के भी लोग मां काली मंदिर चकिया पोखरे पर यह त्योहार मनाने के लिए पहुंचते हैं. देव दीपावली 7 नवंबर 2022 को मनायी जाएगी
प्रत्येक वर्ष महोत्सव का आयोजन करने वाली ओम सेवा समिति ने इस बार भी यह बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी, पोखरे तथा मां काली की आरती, घाटों पर दीपों का प्रज्ज्वलन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
चंदौली- ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
मो - 8353905304 , 6392523160
Gm
जवाब देंहटाएं