Breaking News

किसानों की आपबिती सुन भड़ेक उपजिलाधिकारी


चंदौली:
तहसील नौगढ़ से हैं जहां पर किसानों की समस्या को निस्तारित करने के लिए उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता गांव पहुंचे। यह खबर उस समय मिला जब ब्लॉक सभागार में संपुर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता ग्रामीणों कि समस्या सुन रहे थे इस समाधान दिवस में तहसीलदार सुरेश चंद्र खण्ड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव नौगढ़ और चकरघट्टा के थाना प्रभारी राजस्व विभाग सिंचाई विभाग बंधी डिविजन वन विभाग और अन्य विभागों के साथ उपस्थित रहे कुल प्रर्थना पत्र 10 पड़े थे कि गोलाबाद गांव के किसान प्रार्थना पत्र के साथ समाधान दिवस में पहुंच कर हाकिम को दिया और बताया कि हम लोगों के खेत में नमि चले जाने से रबि की खेती नहि हो सकती हम लोगों के बाध में पानी उपलब्ध है पर मछली पालन के ठिकेदार पानी पलेवा हेतु लेने नहीं दे रहे हैं नहीं बंधे में लगे कुलावा खोलने दें रहें हैं हम सभी किसान कहा जाए।

इस खबर को सुनते ही उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता अपने लेखपाल संतोष कुमार शिवम् सिंह और बंधी डिविजन के एइ को लेकर गोलाबाद बंधे पर पहुंच कर बंधे से पानी खुलवा दिए इस पर किसानों ने साहब को हाथ जोड़ कर धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!