उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
खबर तहसील नौगढ़ से निकल कर आई है जहां पर उपजिलाधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान जाना पहाड़ो में गुजर कर रहे ग्रामीणों का हाल तहसील नौगढ़ के उपजिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता सुबह 8बजे अपने आवास से निकल कर तहसील भवन निर्माण हो रहे बिल्डिंग मैटेरियल का जांच किए उसके बाद देवरी कलां ग्रामपंचायत के ग्राम नुनवट में प्राथमिक विद्यालय का जांच किया वहा पर अध्यापको कि उपस्थिती संतोष जनक नहीं मिला वहीं लेशन प्लान शिक्षक डायरी लाक बुक तैयार नहीं मिला उसके बाद 25 किलोमीटर दूर पहाड़ों के बिच इसि ग्राम पंचायत के पंडी ग्राम पहुंचे वहां पर बिद्यालय में अध्यापक उपस्थित मिले बच्चो से मिलकर शिक्षा के बारे मे पुछा बच्चों ने तड़ा तड़ जवाब दिया जवाब सुनकर कर साहब खुश हो गए इन निरीक्षण के दौरान दोनों बिद्यालयो में कायाकल्प के तहत कोई कार्य नहीं किया गया हैै।
साहब मिड्डेमिल चख कर देखा स्वाद अच्छा लगा तत्पश्चात वहां से निकल कर पैदल यात्रा के दौरान पथरीली रास्ता से पहाड़ों के मार्ग से चल कर 5किलोमिटर केल्हड़ीया गांव पहुंचे वहां के लोगों से उनका हाल पूछा परंतु जवाब में पानी नहीं है मिला फिर बिहार उत्तर प्रदेश के बार्डर पर बने कटकट गड़ा पार्क पहुंचे जबकि नौगढ़ से वहां जाने का कोइ मार्ग नहीं है वहां जो लुक देखने को मिला वह नौगढ़ का क्षेत्र था परंतु कोई भी पर्यटकों को जाने के लिए पथरिली रास्ता अपनाना पड़ता है पंडी में बने बिद्यालय पर से 11 हजार हाइ टेसन का बिजली का तार गया है बच्चों को उससे खतरा बना रहता है जिसकी शिकायत भी किया गया परन्तु खतरा नहीं हटा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!