सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का हुआ एंट्री बॉलीवुड में
तेज तरार सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ने दिल जितने वाला चकिया चंदौली के लाल ने, भोजपुरी इंडस्ट्रीज में मोहर लगाने वाला यह लड़का सभी भोजपुरी इंडस्ट्रीज को चौका दिए हैं...
चंदौली। चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार अपनी सुर लहरियों से सबको दीवाना बनाने वाले चकिया के तिलौरी गांव मूलनिवासी ने बता दें कि नितेश सिंह के कंठ से सुरों की ऐसी धारा बही की भोजपुरी इंडस्ट्रीज में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से लगातार उनका उत्साहवर्धन किया। एक से बढ़कर एक हिट सांग आ रहा है इस दौरान शूटिंग का प्रक्रिया अंधेरी नगरी मुंबई में सूट होने जा रहा है बहुत जल्द आ रहा है ओ माई गॉड, सीनवा में छूरी चला गईल हो, एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग रोमांटिक सांग डांसिंग सॉन्ग दर्शकों के बीच में बहुत जल्द आ रहा है और बता दें कि सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का हुई इंट्री बॉलीवुड में दरअसल हिंदी टोन का गाना नितेश सिंह का बॉलीवुड पर चला जादू
सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार
यदुवंशी परिवार का लड़का सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का जन्म चंदौली जिला थाना चकिया निवासी तिलौरी गांव में हुआ इनके पिता किसान हैं नितेश सिंह पहले से ही शिक्षा को बहुत महत्व करते हैं बता दें कि यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड बच्चों को पढ़ा रहे थे उनकी लाइफ धीरे-धीरे सोच को परिवर्तन करते गए सीधे-साधे व्यवहार के लड़के हैं ग्वाल वंश में अत्री गोत्र से हैं जिसको यादव वैदिक क्षत्रिय माना जाता है
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!