Breaking News

चंदौली चकिया का लाल सिंगर नितेश यादव पत्रकार का जलवा

 सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार

चंदौली/ चकिया का लाल भोजपुरी में कमाया बड़ा नाम, अब इंटरनेशनल सिंगल्स की ओर बढ़ चले सिंगर नितेश सिंह बता दें कि नितेश सिंह यादव पत्रकार ने अपनी दिल को छू लेने वाली आवाज और बेहतरीन गानों के साथ भोजपुरी और विश्व स्तर पर खुद का नाम कमाया है। अभी वह केवल 26 साल के हैं और इतनी कम उम्र में उन्होने गायन, गीत लेखन, कोम्पोसिंग और अपने म्यूज़िक वीडियो सभी से लोगों का दिल जीता है।



इस तस्वीर में देखिए सिंगर नितेश यादव पत्रकार डॉग के साथ एक ऐसा फिल्म में धमाल मचाने वाले हैं हॉलीवुड बॉलीवुड के डायरेक्टर इस फिल्म का भूमिका निभाए हैं इस फिल्म का हीरो चकिया का लाल नितेश सिंह यादव पत्रकार और अभिनेत्री दक्षिणी भारती हीरोइन का रोल है एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग आने वाला है

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!