सिसहनी ने बोकाने को हरा कर अपना स्थान सेमीफाइनल मुकाबले में की पक्की
मोतिहारी चिरैया संवाददाता सनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के माधोपुर टोला पुर में चल रहे मौलाना आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन खेले गए मुकाबले में सिसहनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 वोवर के मैच में 193 रन बनाकर आउट हो गई जब्बाब में उतरी बोकाने की टीम ने 19,3 वोवर 135 रन ही बना सकी तो इस मुकाबले को सिसहनी ने 58 रनो से जीत हासिल कर लिया और अपना स्थान सेमीफाइनल मुकाबले में बना लिया है सिसहनी के तरफ़ से अब्दुल कादिर ने शानदार बालेबाज़ी करते हुए 23 गेंद पर 63 रन बनाए और मतलूब ने 4 वोवर में 27 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए जिन्हे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!