13 नवम्बर से होने वाले फुटबॉल मैच को लेकर हुई बैठक, 15 टीमों में से 8 टीमों का होना है चयन
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 03/11/2022 को रेलवे चंदवारी मैदान में राकेश कुमार सिंह सह ज़िला परिषद प्रतिनिधि की अध्यक्षता में शहीद मेमोरीयल फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट को लेकर चौथी बैठक किया गया जिसमें आगामी 13/11/2022 से शुरू होने वाले मैच को लेकर सभी अवश्यक बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें सचिव उमेश राव ने एवं व्यवस्थापक इमरान अंसारी ने 15 टीमों का नाम प्रस्तुत किया लेकिन टूर्नामेंट में केवल 8 टीमों में का ही चयन सम्भव है.।राकेश कुमार सिंह ने कहा की 8 टीमों का चयन की ज़िम्मेवारी बिहार फ़ुट्बॉल एसोसीएशन के रेफ़री श्री उदय मानकर, बिहार ग्रेड 2 रेफ़री श्री विजय बेसरा को दिया गया। श्री उदय मानकर तथा श्री विजय बेसरा ने कहा की टीमों का चयन कर 06/11/2022 को समिति को सौंप देंगे ऐसी स्थिति में सिलेक्शन समिति के लिए टीमों का चयन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है ।टूर्नामेंट को लेकर अगली बैठक 07/11/2022 को रखा गया है ।
आवेदन प्राप्त टीमों की सूची:-
1 पटना सिटी एथलेटिक क्लब पटना
2 बक्सर इटाढी फ़ुट्बॉल क्लब
3 मुंगेर
4 भागलपुर
5 जमुई जिला फुटबॉल क्लब
6 झाझा रेलवे क्लब
7 बाँका dsa
8 समसतीपुर रेलवे
9 आसनसोल सिटी क्लब(बंगाल)
10 दुमका(झारखंड)
11 बरनपुर(बंगाल)
12 शेखपुरा DFS
13 मोकमा
14 गिरीडीह
15 बेगुसराय फुटबॉल एसोसिएशन
इस बैठक मे पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी शिव शंकर राम, जावेद अंसारी डब्लू , कामरेड योगेंद्र रावत , कैलाश मारंडी अजय मारंडी मनोज सिंह उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!