बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने हेतु जमुई नगर क्षेत्र के लिए किया गया रवाना
जमुई से सुशील कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 17.11.2022 जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के निर्देशानुसार श्रम अधीक्षक जमुई पूनम कुमारी के नेतृत्व में दिनांक 17 नवंबर 2022 को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जमुई सदर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चकाई एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोनो के साथ एक टीम गठित कर बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने हेतु जमुई नगर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि धावादल की टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से जमुई नगर क्षेत्र से कुल 04 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया जिसमें सुनील कुमार यादव पिता रामस्वरूप यादव ग्राम -भछियार जिला जमुई के जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित सुनील बसंत बहार से 01 बाल श्रमिक, अशोक साह पिता स्वर्गीय जगदीश साह ग्राम महिसौड़ी चौक जिला जमुई के मसौढ़ी चौक स्थित बिहारी बाबू होटल से 01 बाल श्रमिक, कृष्णा रावत ग्राम महिसौड़ी जिला जमुई के मसौढ़ी चौक स्थित सुरभि स्वीट से 01 बाल श्रमिक एवं मुन्ना सिंह के जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित निर्माणाधीन मकान से नियोजक मोहम्मद साबिर अंसारी पिता मोहम्मद इसराइल अंसारी ग्राम हांसडीह जिला जमुई से 01 बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। इसी संदर्भ में उन्होंने बताया कि सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति जमुई में उपस्थापित कर सौंपा गया है तथा नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रम उन्मूलन (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जमुई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष तथा श्रम विभाग की योजना के तहत पुनर्वासित किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि समय-समय पर जमुई जिले में श्रम उन्मूलन कार्यक्रम के तहत छापेमारी का निर्देश श्रम अधीक्षक को दिया जाता रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!