इंदिरा गांधी की जयंती पर मीना मंच की विशेष बैठक आयोजित।
लखीसराय से अभय कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती के मौके पर मीना मंच की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय की शिक्षिका मीरा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित मीना मंच की बैठक का संचालन मीना मंच प्रेरक सोनी कुमारी ने किया। इस अवसर पर मीना मंच की छात्राओं के द्वारा सर्वसम्मति से पढ़ाई से वंचित छात्राओं को विद्यालय से जोड़ने, बालिकाओं की सुरक्षा तथा संरक्षण के जागरूकता फैलाने, कन्या भ्रूणहत्या रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक करने तथा अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षिका सरिता कुमारी ने कहा आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है फिर भी दहेज हत्या, कन्या भ्रूणहत्या, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, दुष्कर्म आदि की घटनाएं सुरसा की मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। जिसके खिलाफ बालिकाओं को शक्ति का अवतार बनकर उतरना होगा। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा मीना मंच के विविध क्रियाकलापों से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया तथा बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा महिलाओं को जागरूक करने का संकल्प दुहराया गया। इस अवसर पर शिक्षिका सीता भारती, रिंकू कुमारी,सितारा कुमारी, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे। इसके बाद छात्राओं के द्वारा इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की गई तथा इंदिरा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारंभ "नारियां देश की जाग जाए अगर देश स्वयं ही बदलता चला जाएगा " अभियान गीत के साथ हुआ तथा समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान से हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!