लखीसराय में पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ व 8 शराब भट्टी ध्वस्त, 30 लीटर शराब बरामद
लखीसराय से अभय कुमार की रिपोर्ट
लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के दिशा निर्देश पर जिले के नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगली व पहाड़ी इलाकों में रविवार को थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप के नेतृत्व में अवैध शराब छापेमारी किया गया इस दौरान पुलिस ने जंगली इलाका गोबरदाहा कोड़ासी के पास झाड़ियों में भारी मात्रा में जावा महुआ को विनेश एवं 8 शराब भट्टियों के साथ शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया। 30 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस धंधे से जुड़े शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी, छापेमारी में एस आई अमित कुमार, नरेश कुमार, एएसआई सुरेंद्र सिंह समेत सभी जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!