नहर में गिरने से मजदूर की मौत
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नटवर बक्सर नाहर लाइन पर अमैंठी लाख के नीचे मसोना गांव के पास मलियाबाग से मजदूरी करके आ रहे नोखा थाना क्षेत्र के ठेकही बलरामपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार की पानी में गिरने के कारण मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मलियाबाग से मजदूरी के काम करके बाइक से बैजला गांव निवासी विष्णु कुमार ठेकही बलरामपुर के भदई कुमार वापस गांव आ रहे थे कि मसोना गांव के पास नहर में बाइक से गिरने के बाद दो व्यक्तियों की ग्रामीणों ने देखा तो इलाज के लिए ले गए। वहीं ठेकही बलरामपुर निवासी महेंद्र कुमार पानी में गिर गया। जिससे कि बुधवार की रात भर ग्रामीणों ने खोजबीन की शव नहीं मिला। गुरुवार की सुबह में शव मिला इसकी सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया मौके पर संझौली थानाध्यक्ष शंभू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है ।वही ठेकही बलीरामपुर निवासी महेंद्र कुमार काफी गरीब परिवार बताया जा रहे हैं जिन पर दो बेटे और एक पुत्री की परवरिश को लेकर के चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इनके दो पुत्र और दो पुत्री थी। जिनकी एक की शादी कर चुके थे गरीब परिवार के महेंद्र कुमार की अब परिवार की परवरिश की चिंता सताने लगी है । इसको लेकर के रमेश चौहान, धनजी सिंह, राजू कुमार सिंह, उमेश चौहान, राधेश्याम चौहान ,बाला चौधरी, सहित कई ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। ताकि परिवार की परवरिश में सहयोग मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!