कुरी पंचायत में ग्रामीणों के बीच डस्टबिन का किया गया वितरण
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड में स्वच्छता को लेकर के मॉडल पंचायत के रूप में चयनित कुरी पंचायत में डस्टबिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वीडियो देवेंद्र पासवान ,मुखिया दीनानाथ राय, प्रमुख धनंजय चौधरी, उप प्रमुख कैलाश पासवान व स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के मुखिया दीनानाथ राय ने कहा कि मॉडल पंचायत के रूप में इस पंचायत को चयनित किया गया है। जिनमें की खुले में शौच मुक्त के साथ ही सभी घरों में डस्टबिन दी जाएगी। इसमें ठोस और तरल दोनों तरह के कचरे को रखा जाएगा। ग्रामीण इसे ई रिक्शा वालों को दे। लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखण्ड समन्यवयक आलोक आनंद ने कहा कि शहरों की तर्ज पर यहां सफाई देखेगी। ग्रामीणों को इसमें सहयोग देना है। इस मौके पर मुखिया दयानंद सिंह, बबलू कुमार गुप्ता, विवेक कुमार ,पप्पू कुमार, सुनीता गुप्ता, रंजीत पासवान ,चितरंजन तिवारी, भानु कुमार सिंह, हरिवंश नारायण सिंह ,संजीव कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!