समाज सेवी के मौत से परिजनों में मचा कोहराम
वैशाली: महुआ थाना क्षेत्र के विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के गोरीगामा गांव में आ जानें से स्वर्गीय नंद किशोर राय 50 वर्षीय पुत्र अशर्फी राय की इलाज के दौरान बुधवार की देर रात पटना के आई जी एम एस पटना में मौत हो गई। अशर्फी राय की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के गोरीगामा गांव के स्वर्गीय नंदकिशोर राय के 50 वर्षीय पुत्र अशर्फी राय 2 दिन पूर्व अपने घर से किसी रिश्तेदार के यहां हरपुर चौक जा रहे थे।
इसी बीच बोआरिया के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन में लोगों ने असर्फी राय को महुआ में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकीन उनकी गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई। उनके मौत की खबर सुनते ही मृतक असर्फी राय के परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी समेत उनके तीनों पुत्रियां और पुत्र का रो रो कर बुरा हाल है।पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार की दोपहर मृत्क असर्फी राय का शब उनके घर लाया गया।
इनका शब आते ही उनके परिवार के लोग शब से लिपट कर चीत्कार मार कर रोने पीटने लगे वही स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई। मृतक असर्फी राय की मौत की खबर सुनते ही पंचायत के मुखिया संजीत कुमार, सरपंच विजय कुमार मिश्रा उर्फ टुन्नु मिश्रा, समिति सदस्य शंभू रजक, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर कुमार, पूर्व सरपंच नागेश्वर मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, सचिन पराशर, वॉर्ड नंबर दस के वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, नरेश कुमार अकेला आदी ने मृतक की मौत पर दुःख जताते हैं उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!