Breaking News

कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए पदाधिकारियों का दल बिदुपुर पहुँचा


वैशाली:
बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मामलों से चल रहे विवाद के कारण चार कब्रिस्तानों की घेराबंदी नही हो रही थी इसकी घेराबंदी तुरत कराने के लिए सरकार सगज हुई है गुरुवार को अभियंताओ और पदाधिकारियों का एक दल प्रखंड के अमेर, श्यामपुर दयाल,नावानगर एव रजासन पंचायत के कब्रिस्तानों का दौरा कर उनके मामलों को देखा परखा और कुछेक में ऑन स्पॉट निबटारा कर दिया अधिकारियों के दल का नेतृत्व वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार कर रहे थे साथ मे कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार आर्या, सहायक अभियंता संतोष कुमार रॉय, कनीय अभियंता प्रफुल्ल चंद्र नाग, के साथ बिदुपुर अंचल की टीम थी सीओ रवि राज ने बताया कि अधिकारियों का यह दल सबसे पहले नावानगर कब्रिस्तान के पास पहुची जहां कब्रिस्तान को लेकर दो पक्षो में टाइटिल सूट चल रहा था दोनों पक्ष को बुलाया गया और उनकी बातें सुनी गयी पदाधिकारियों ने दोनों पक्ष के सहूलियत के हिसाब से मामले का ऑन स्पॉट निबटारा कर दिया गया अधिकारी दल जब रजासन पहुचे तो पाया गया कि रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा है खोजने पर दोनों पक्ष के सदस्य मौजूद नही थे इसलिये दोनों पक्ष को एक जुट होकर निबटारा के लिए कार्यालय बुलाया गया है जबकि श्यामपुर दयाल में पहले से ही कोर्ट केश चल रहा है इसके बाद अमेर कब्रिस्तान पर जब पदाधिकारियों का दल पहुचा तो चौकाने वाला तथ्य सामने आया कब्रिस्तान के जमीन के खतियान में किसी दूसरे खेसरा नंबर चढ़ा हुआ है जबकि उक्त खेसरा के बगल में ही कब्रिस्तान है जिसकी कुछ जमीन अतिक्रमित भी है इन सारे तथ्यों का रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!