Breaking News

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पैन इंडिया कैंपेन के तहत हक हमारा के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान


वैशाली:
लालगंज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में पारा विधिक सेवक संतोष कुमार,अमरेश कुमार, चंद्रशेखर कुमार और निर्मला कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में लालगंज के बसन्ता-जहानाबाद पंचायत में डोर टू डोर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता लालगंज प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया बसन्ता-जहानाबाद श्री गणेश राय और संचालन प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष सह बसंता जहानाबाद सरपंच अनिल कुमार राय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुखिया गणेश राय ने बताया कि आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पैन इंडिया कैंपेन" के तहत सभी नागरिकों के बीच हक हमारा हैं के तहत 01 नवम्बर से 13 नवम्बर तक जिले के सभी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जाना हैं।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजना,नागरिकों के मूल अधिकार व कर्त्तव्य,मुफ्त कानूनी सहायता एवं सेवायें और विधिक सेवा से संबंधित डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी देने के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले फायदों को बताया जाना हैं। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य राज नारायण शर्मा, गौतम कुमार,आमोद शर्मा,बजरंग कुमार, गणेश शाह,अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!