Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई भारत - रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती


वैशाली: महुआ
प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामजी चौधरी स्मृति भवन पर भारत - रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई । श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार जयसवाल द्वारा किया गया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय गांधी का नाम आते ही जेहन में उनकी आयरन लेडी के छवि उतरने लगती है दरअसल उन्हें आयरन लेडी यूं ही नहीं कहा जाता है । 

सन् 1971 ई० में भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध और स्वर्गीय इंदिरा गांधी के साहसिक फैसले को दुनिया याद रखती है। सन् 1971 के लड़ाई के बाद दुनिया के नक्शे पर बांग्लादेश को जन्म दिया तथा संसार के इतिहास में हमेशा ऊंचा मुकाम रखेगी कि जब किसी देश के 93 हजार सैनिकों को हिंदुस्तान फौज के समछ घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा । यह उनकी साहसिक सूझ बूझ एवं दूर दृष्टि का परिणाम था । इस मौके पर अशोक सिंह, रघुवंश सिंह , नवनीत कुमार, राजकमल जायसवाल, मोहन कुमार, ललिता देवी, माया साह , नंदकिशोर कुमार, ऋतुराज , ऋतुरानी, राहुल कुमार, सौरभ, राहुल , विवेक कुमार सहित अन्य लोग तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!