ऊर्जा चोरों के खिलाफ चला सघन छापामारी अभियान कईयों पर हुआ मुकदमा दर्ज
वैशाली: एक तरफ जहां बिजली विभाग उर्जा बिल बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुई है वही बिजली चोरी करने वाले विभाग के साथ आंख मिचौली के खेल खेल रहे हैं मामला इतना ही पर नहीं थमता विभागीय कर्मचारी के लाख चौकसी के बाद भी उर्जा चोरी करने वाले तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं इनकी सूचना जैसे ही अधिकारियों को लगती है तत्काल हीं टीम गठित कर छापेमारी में चलते हैं इसी क्रम में 19नवम्बर को कार्यपालक अभियंता महुआ द्वारा लालगंज सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कनीय विद्युत अभियंता भगवानपुर के कार्यालय क्षेत्र में भगवानपुर थाना के विभिन्न गांव में उर्जा चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 5(पांच) लोगों के खिलाफ भगवानपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी ध्रुव कुमार ठाकुर पिता स्वर्गीय देवेंद्र प्रसाद ठाकुर के ऊपर बिजली चोरी के दौरान हुए मुकदमा में कुल ₹19282 का जुर्माना लगाया गया इनके साथ हीं बैजू कुमार साह पिता स्वर्गीय गोपाल जी साह ग्राम भगवानपुर, राजू साह पिता विनोद साह ग्राम भगवानपुर के अलावे राजीव कुमार पिता अजीत कुमार ग्राम रसूलपुर सोहावन एवं शीला देवी पति नागेश्वर राय ग्राम किरतपुर सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमा के दौरान इन लोगों पर अधिकारियों द्वारा ₹144585 जुर्माना की राशि तय की गई। इस दौरान लालगंज के सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि बिजली चोरी करने वाले एवं बकाया रखने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई कर रही है अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि अविलंब बकाया राशि विभाग को जमा करें और निर्बाध बिजली का लाभ लें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!