हत्या समेत कई कांडों का आरोपी गिरफ्तार / बाल श्रम करते एक बच्चा बिदुपुर से मुक्त
हत्या समेत कई कांडों का आरोपी गिरफ्तार
बिदुपुर थाने के एल टी एफ ने विशनपुर सैदअली मे छापमारी कर अबैध रूप से दियारा क्षेत्र मे चुलाई शराब की भट्ठी चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया छापमारी का नेतृत्व एएसआई उमाशंकर राय कर रहे थे गिरफ्तार संजय राय पिता परमानंद राय चुलाई भट्ठी चलाने का सरगना है थानाध्यक्ष फैराज हुसैन ने बताया की संजय राय शराब के मामले मे बिदुपुर थाना कांड संख्या 92/22 एव 471/22 मे शराब के मामले आरोपी है इसके अलावे जुड़ावनपुर थाना मे कांड संख्या 138/22हत्या के मामले के अलावे कई शराब के मामले मे आरोपी है पुलिस इसके खिलाफ अन्य मामले की जाँच और जेल भेजनें की तैयारी मे जुट गयी.
बाल श्रम करते एक बच्चा बिदुपुर से मुक्त
बिदुपुर श्रम विभाग के टीम के साथ बिदुपुर थाने की पुलिस ने बिदुपुर बाजार स्थित पुरानी पोस्टऑफिस चौक के समीप एक मिठाई जलपान की दुकान मे छापा मारकर जाँच की वहाँ एक चाइल्ड लेबर को काम करते पकड़ा छापमारी का नेतृत्व श्रम अधीक्षक नीलम कुमारी कर रही थी लेबर सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि बिदुपुर बाजार के दुकानों मे चाइल्ड लेबर कार्य कर रहा है इसी के आलोक मे जाँच कि गयी और वहाँ चाइल्ड लेबर पाया गया दुकान के संचालक दिनेश साह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!