ऋण देने का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना: जिलाधिकारी
उद्योग विभाग विभाग के द्वार ऋण वितरण शिविर का आयोजन
वैशाली: जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा डीआरसीसी कैंप हाजीपुर के कार्यालय परिसर में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित ऋण वितरण शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा गया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं से वैशाली जिला के युवाओं को जोड़ना है ताकि युवा आगे चलकर दुसरो को भी रोजगार दे सकें।इस कैम्प में बैंकों के द्वारा जो ऋण स्वीकृत किया गया है उसका वितरण किया जाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा शिविर में पीएमईजीपी ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि युवा देश की तरक्की में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। जिलाधिकारी ने बैंकर्स से कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने लाभुकों को भी ऋण का भुगतान किए जाने का संदेश देते हुए कहा कि इससे जहां आप का क्रेडिट बना रहेगा वही अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी ।इस अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा लाभुकों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई।
इस कैंप के बाद उद्योग विभाग के निदेशक श्री पंकज दीक्षित के द्वारा जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा की उपस्थिति में वैशाली समाहरणालय सभागार में उद्योग विभाग के पदाधिकारी, जिले के सभी बैंकर्स ,एलडीएम, जीविका ,सिपेट और बियाड़ा के पदाधिकारियों के साथ उद्योग विभाग की योजनाओं और उसमें प्रगति की समीक्षा की गई। निदेशक ने कहा कि योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को 15 नवंबर तक हर हाल में प्राप्त कर लिया जाए । बैंक भी आवेदन जनरेट करें ।जो भी आवेदन रिजेक्ट किया गया है उसकी पुनः जांच एवं समीक्षा की जाए और अगर कोई आवेदक अहर्ता प्राप्त करता है तो उसे योजना का लाभ जरूर दिया जाए ।निदेशक ने कहा कि बैंक उदार रवैया अपनाते हुए लोगों के प्रति जवाबदेही स्वीकार करें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!