वैशाली में दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों का तांडव,स्कूल में घुसकर युवक को गोलियों से किया छलनी,मौत,मचा कोहराम
हाजीपुर(वैशाली)जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े सरकारी स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर खदेड़ते हुए एक युवक को गोलियों से भून डाला।घटना दोपहर की है।अपराधी अपनी बाइक से एक युवक का पीछा कर रहे थे।वह जान बचाने के लिए स्कूल में घुसा तभी ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गई।स्कूल के क्लास रूम में ही युवक की मौत हो गई।इस घटना से छात्र और शिक्षक में हड़कंप मच गया।घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।घटना तीन बजे की बताई जा रही है।अपराधी दो से तीन किलोमीटर पीछे से युवक का पीछा कर रहे थे।युवक जान बचाने स्कूल में घुसा तभी गोलियों की बौछार कर दी।यह वैशाली थाना क्षेत्र के रति भगवानपुर गांव की घटना है।मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने बाइक से जा रहे एक युवक को खदेड़ते हुए फायरिंग की।युवक अपनी जान बचाने के लिए रति भगवानपुर हाई स्कूल भागकर पहुंचा।बेखौफ अपराधियों ने हाई स्कूल के क्लास रूम में जाकर युवक को गोलियों से छलनी कर दिया।इसके बाद सभी फरार हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना की पुलिस और बड़े अधिकारी ने मामले की जांच की।मृतक की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में हुई है।वह सोनपुर का रहने वाला है।घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है,लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा कि युवक पर दो-तीन किलोमीटर पीछे से फायरिंग करते हुए अपराधी पीछा कर रहे थे।एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरे ने युवक की चार गोली मारकर हत्या की है।घटना तीन बजे की बताई जा रही।इस मामले पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए तीन अपराधी आए।बचने के लिए युवक स्कूल में भागा।इसी क्रम में स्कूल में गोली मारकर हत्या की गई।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!