पातेपुर के मौदह चतुर में एनपी ब्रिक्स का हुआ उद्घाटन
वैशाली: पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मौदह चतुर गांव स्थित मोहन चौक के समीप एनपी ब्रिक्स उधोग का विधिवत उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान, वैशाली के जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नु पटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सह प्रमुख पति गणेश राय,उप प्रमुख पुत्र पुर्व मुखिया रविन्द्र राय उर्फ बबलू, पटेल सेना के प्रदेश अध्यक्ष रंजन पटेल, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुखिया दीलीप कुमार, मुखिया सुंदरेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक लखेंदर कुमार रौशन ने कहा कि एनपी ब्रिक्स उधोग के खोले जाने से जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा वहीं निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सिमेंट आदि सामाग्री से निर्मित ईंट से सभी प्रकार के निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली ब्रिक्स सस्ती पड़ेंगी। वहीं विधायक सिद्धार्थ पटेल ने एनपी ब्रिक्स के प्रोपराइटर पंकज कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के उधोग लगने से क्षेत्र की बरोजगारी दुर करने में काफी सहायता मिलेगी मौदह चतुर जैसे सुदुर गांव में एतना बड़ा प्लांट लगाने के लिए प्रोपराइटर पंकज कुमार को बधाई दिया प्रोपराइटर पंकज कुमार के द्वारा आए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर एवं फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी ठाकुर, अवधेश राय, पंचायत समिति सदस्य रंजु देवी, डाक्टर कैलाश ठाकुर,उप मुखिया सुजाता देवी,सौरभ कुमार,गोलु कुमार, आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!