विभाग के छापेमारी में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करते धराए लोग
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विद्युत विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें की अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे लोगों को चिन्हित कर कनीय अभियंता के द्वारा महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि यह छापेमारी अभियान विद्युत विभाग कनीय अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा शनिवार को पूर्वाहन में गुप्त सूचना के आधार पर संजय कुमार एवं समस्त विभागीय मिस्त्री के द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न जगहों पर चोरी-छिपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक छापेमारी दस्ता के लोगों द्वारा ग्राम सिंघाड़ा उतरी के वार्ड संख्या 6 एवं 9 में पहुंच कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे लोगों को चिन्हित कर कनीय अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा महुआ थाने में लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!