खेतिहर मजदूर यूनियन ने किया कार्यकर्ता कन्वेंशन में संगठन का विस्तार
वैशाली: हाजीपुर बिहार राज्य खेतिहर मजदूर यूनियन वैशाली ने हाजीपुर के कचहरी परिसर के मनोरंजन गृह में वरिष्ठ नेता राज नारायण सिंह के अध्यक्षता में कन्वेंशन संपन्न किया।कन्वेंशन में संगठन को मजबूत और जुझारू बनाने के उद्देश्य से कमेटी में 11 यथा दीनबंधु प्रसाद,दसाई महतो, डॉक्टर सीताराम भक्त, शमशाद अहमद, शीला देवी ,चितरंजन सिंह ,अरविंद राम, डॉक्टर योगेंद्र राम ,सुखदेव पासवान, अर्जुन पासवान, भोलाराम को सम सम्मति से शामिल किया गया। कन्वेंशन को मुख्य अतिथि राज्य अध्यक्ष देवेंद्र चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा की आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति भाजपा और भगवा ब्रिगेड ने मोदी और शाह के नेतृत्व में ला दिया है। चरम महंगाई और बेरोजगारी ने खेतिहर मजदूरों-गरीबों नौजवानों और महिलाओं पर कहर ढा रही है, अदानी-अंबानी जैसे कॉरपोरेट पूंजी पतियों के हाथों देश की खजाना तथा संपदा लुटा रही है तथा मजदूर विरोधी कानून हम्सबो पर थोप रही है, ऐसी स्थिति में मजदूर संगठन की जिम्मेवारी बढ़ जाती है अपने हित और देश के हित में आंदोलन तेज करने की।कन्वेंशन को राज नारायण सिंह, दीनबंधु प्रसाद, रामाशंकर भारती, मदन मोहन शर्मा, हेत कुमार पासवान, रेखा देवी आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!