Breaking News

हत्या मामले में दो, तो एक पिकअप लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार


वैशाली:
महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में लगातार अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई जारी है। बताते चलें कि छापेमारी अभियान में जहां हत्या मामले के अंतर्गत दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई तो वही प्रशासनिक छापेमारी के दौरान पिकअप लूट का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ। अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी महुआ थाना प्रभारी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि हत्या मामले में महुआ के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महुआ के कन्हौली गांव से दो आरोपितों को छापेमारी के दौरान पकड़ लिया गया। वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप लूट मामले में महुआ पुलिस ने तीसीऔता थाना अंतर्गत सा मोहम्मदपुर गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार किए गए युवक पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!