Breaking News

आत्मनिर्भरता के लिए छात्राएं ले रहीं प्रशिक्षण


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
 

बिदुपुर के स्थानीय विघालय शिव सागर विद्या मंदिर रामदौली परिसर में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा  प्रशिक्षण योजना के तहद 24 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया । जिला शिक्षा विभाग के आदेश से  नवम वर्ग के छात्राओं को प्रशिक्षक मोहम्मद जुबैद  द्वारा कराटे क़ी ट्रेनिंग दी गयी l बताया गया कि लड़कियो को राह चलते छेरखानी या अन्य परेशानियों से बचने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्राए सुरक्षा के मामले मे आत्म निर्भर बनेगी l सरकार नवाचारी शिक्षा के तहद इसका प्रशिक्षण दे रही है l ट्रेनिंग पाए 

 छात्र तान्या, आशिका, अलीशा, अंजलि, नंदनी रोहिणी, राधा, सलोनी, शिवानी आदि ने बताया कि सबसे पहले  फाइटिंग के लिए तैयार होने और सम्मान देने का पोसचर के बाद किक और पंच  देने के तरकिब बताये गये l

  सभी प्रशिक्षणर्थी मेसे बेहतर प्रदर्शन के कारण आशिका और तान्या को सलेक्ट किया गया l अबसे यही दोनों छात्राए शेष छात्राओं को ट्रेनिंग देती रहेगी l प्रशिक्षक द्वारा बीच बीच मे मॉनिटरिंग किया जाता रहेगा l अगले प्रशिक्षण सत्र मे एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण किया जाएगा lइस प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार कर रहे थे lप्रशिक्षण के माध्यम से लड़कियां आत्म रक्षा के लिए स्वयं पर निर्भर हो सकेगी। सरकार ने विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा करने के लिए जुडे कराटे जैसे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे छात्रों खुद के आत्मनिर्भर हो सके। आपको बताते चलें कि स्कूल के छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आत्म सुरक्षा के गुर सीखे। इस प्रशिक्षण अवधि में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक के अलावे शिक्षक जय प्रकाश महाराज, सविता कुमारी, राजीव कुमार, राम प्रवेश  सहायक शिक्षक का पूर्ण सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!