जनहित योजनाओं में गरीबों से अवैध उगाही पर तत्काल रोक लगे: वीरेंद्र गुप्ता
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा माले के तत्वधान में पंद्रह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसके पूर्व विधायक वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी ऑफिस के लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं का हुजूम प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचा। जहां विधायक के नेतृत्व में धरना पर बैठ गये। धरना को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम जनता को काफी परेशानी हो रही है ।
कोई दाखिल खारिज के नाम पर लूट रहा है। तो कोई आवास योजना के नाम पर तो कोई शौचालय बनाने के नाम पर। आखिर में यह धंधा कब बंद होगा। जिससे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिना रिश्वत के गरीब लोगों को मिल सकें। सभी अधिकारियों और कर्मियों को गरीबों से रिश्वत लेने की धंधा को बंद करना होगा अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलाया जायेगा। कोई बक्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि दलित गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाना बंद किया जाये।भूमिहीनों को जमीन और पक्का मकान दिया जाये। वर्षों से बसे दलित गरीबों का आवासीय पर्चा उपलब्ध कराया जाये। प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन और पंचायत भवन में कोई बैठने का नाम नहीं ले रहा है। नतीजा लोगों को प्रखंड कार्यालय आना पड़ता है। वंचित राशन कार्ड धारियों के लंबित आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर गरीबों को राशन कार्ड दिया जाये।
विधायक ने कहा कि सभी गरीबों को दो सौ यूनिट बिजली माफ किया जाये और जो बिजली बिल ज्यादा आ गया है उसे कैंप लगाकर लोगों को राहत दिया जाये। भूख कुपोषण से जूझते गरीबों को राशन कार्ड के साथ दाल तेल और मसाला दिया जाये। विधायक ने विधवा विकलांग सहित सभी वृद्धों को तीन हजार रूपया मासिक पेंशन देने की मांग सरकार से की। विधायक ने धरना के माध्यम से पार्टी के तरफ से जनहित में 15 सूत्री मांगों को प्रखंड प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा गया। धरना कोअंचल सचिव अच्छेलाल राम, विधायक प्रतिनिधि कामरेड इंद्रदेव कुशवाहा, जिला कमिटी सदस्य सुभाष चन्द्र कुशवाहा, सीताराम राम, लक्ष्मण राम,नेसार अहमद,कौशर अहमद,पिन्टूजी, लक्ष्मण राम, शंकर उरांव, अब्दुल खैर, बलिराम उरांव, मुस्तफा अंसारी आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!