मैनाटाड़ में बच्चों को खिलायी गयी एल्बेंडाजोल की दवा
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के सरकारी , गैर सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी। वहीं माप अप राउंड मे पहले दिन दवा खाने से छुट गए बच्चों को 11 नवम्बर को खिलाई जायेगी। मुख्य कार्यक्रम मध्य विद्यालय इनरवा में आयोजित किया गया। मौके पर हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कृमि मुक्ति दिवस मना रहा है। बच्चों को आज एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर भारत के बच्चों को कृमि मुक्त करना है। क्योंकि पेट के कीड़ों से कई तरह की बीमारियों होती हैं।जिससे बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उनका भविष्य अधर में हो जाता है। पढाई लिखाई से लेकर कोई काम बच्चे ठीक ढंग से नहीं कर पाते है। इससे निजात पाने के लिए सरकार ने एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा है। वहीं लेखा सहायक निर्भय कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 62200 से ज्यादा बच्चों जो सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। उनको एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को दवा खिलाई गई।और वैसे बच्चे जो सोमवार को दवा नहीं खाए हैं। उन्हे आगामी 11 नवम्बर को फिर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जायेगी। मौके पर डॉ अजीत कुमार, डाॅ विकास कुमार, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, शिक्षक फरहाद हुसैन, अतिरसुल अंसारी, दिलिप कुमार, हाफी बैठा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!