Breaking News

कचरा संग्रहण केंद्र बनाने में अवरोध पैदा करने वालों पर होगा प्राथमिकी दर्ज, बीडीओ ने दिये निर्देश


मामला इनरवा पंचायत का

आम सहमति बनने पर भीउन्नीस आदमी कर रहें हैं विरोध

रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटांड: प्रखंड के इनरवा पंचायत स्थित खमिहा गांव से सटे चिन्हित जमीन पर कचरा संग्रहण केंद्र बनाने में अवरोध पैदा करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई होगी। बीडीओ पंकज कुमार ने मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को अवरोध करने वाले खमिहा के मुकेश प्रसाद कुशवाहा सहित 19 व्यक्तियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने जारी निर्देश में कहा है कि इनरवा पंचायत के मौजा खमिहा में कचरा संग्रहण केंद्र बनाने के लिए 7 डिसमिल जमीन चिन्हित किया गया है। इस पर अंचलाधिकारी के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है। वही अधोहस्ताक्षरी, सीओ, मुखिया सरपंच, पूर्व मुखिया और मुकेश प्रसाद कुशवाहा की उपस्थिति में चिन्हित जमीन पर कचरा संग्रहण बनाने के लिए सहमति भी बनी। लेकिन जब मनरेगा विभाग के कनीय अभियंता चिन्हित जमीन पर मापी करने गये तो मुकेश कुशवाहा सहित अन्य व्यक्तियों के द्वारा वाद विवाद और गाली गलौज की गयी। साथ ही चिन्हित जमीन पर नहीं बनाने की बात कही गयी। जो नियम के विरुद्ध है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और मुखिया को निर्देश दिया गया है कि मुकेश प्रसाद सहित 19 व्यक्तियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करायें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!