Breaking News

सूबे के कोने कोने में बह रही हैं विकास की गंगा


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: जेडीयू ने 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही जदयू कार्यकर्ता तैयारी शुरू कर दें। क्योंकि कार्यकर्ताओं के बल बूते ही पार्टी सफलता की ओर अग्रसर होती है। उक्त बातें जदयू के नव‌ निर्वाचित जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने कही। शुक्रवार को मैनाटाड़ के पुरूषोत्तमपुर और सेनवरिया के जदयू क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह जदयू जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूबे के कोने कोने में नीतीश सरकार के द्वारा किये गये विकास को देखा जा सकता है। बिहार का कोई ऐसा जगह नहीं है जो विकास से अछूता हो। वहीं मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाये गये जनहित कार्यों पर कार्यकर्ता ध्यान दें। लोगों से उसे अवगत करायें।साथ ही मानिटिरिंग भी करें। बिहार सरकार के जो जनहित के कार्य होते हैं। उन्हें देखना समझना जदयू कार्यकर्ता का कर्तव्य भी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी लोस और विस चुनाव को देखते हुये हरेक तरह से तैयार रहने की अपील की। इसके पूर्व नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री कुशवाहा का मैनाटांड़ प्रखंड में प्रवेश करते ही पुरुषोत्तमपुर के पास गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री श्री अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला से पहनाकर स्वागत किया ।साथ ही कहा कि श्री कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी जिले में पूर्व से और मजबूत होगा। और दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पार्टी आलाकमान को साधुवाद दिया।मौके पर मौके पर जिला नेता असलम खां हक्की, माधव सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, मुखिया अताउ रहमान, राजेश पटेल रामाकांत प्रसाद , बसंत प्रसाद, सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!