बालिकाओं के गरिमामय एवं शांतिपूर्ण जीवन के लिए कानून है सजग
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू के प्रांगण में शुक्रवार को बाल अधिकार सप्ताह के मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बालिकाओं के हक हकूक और संरक्षण विषय पर प्रकाश डाला गया। मौके पर महिला थाना प्रभारी सुधा कुमार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में ऐसा देखा जा रहा है कि अधिकांश बच्चों के साथ उनके परिजन अथवा रिश्तेदार या उसके परिचित व्यक्तियों द्वारा ही लैंगिक उत्पीड़न/शोषण किया जाता है।
इसे रोकने के लिए संविधान में अनुच्छेद 15(3) में यह उपबंध किया गया है कि राज्य महिलाओं और बच्चों के लिये विशेष सुरक्षा करेगा। उनके अधिकारों की रक्षा करेगा। वहीं अनुच्छेद 39 में ये प्रवाधान है कि राज्य अपनी नीति का इस प्रकार से संचालन करेगा कि बच्चे गरिमामय एवं शांतिपूर्ण जीवन यापन कर सकें, उनके शोषण को रोका जा सके। उन्होंने कार्यशाला में बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, निशक्त बच्चे, मानव तस्करी इत्यादि विषयों व इनकी रोकथाम संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा की। वहीं मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने छात्राओं को कहा कि आप की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस सजग है। घर से विद्यालय आने और विद्यालय से फिर घर जाने तक कोई भी किसी प्रकार की परेशानी हो पुलिस से संपर्क करें ।बिना समय गवायें कार्रवाई की जायेगी। बालिकाओं को सुरक्षित रखना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है।
कानून इसके लिए हर तरह से आप सबों के साथ हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश प्रसाद ने किया।वहीं प्लान इण्डिया के समन्वयक रामजनम द्वारा बाल अधिकार,मानव तस्करी के रोकथाम,साइबर अपराध से बचाव के साथ सभी को सुरक्षा के हर पहलुओं के बारे में बताया गया।जबकि वेदप्रकाश मिश्र द्वारा बाल विवाह,बाल मजदूरी तथा मानव तस्करी रोकथाम पर विशेष बात बतायी गयी। साथ में टाल फ्री नंबर का उपयोग करने पर बल दिया गया। मौके पर शिक्षक राजेश प्रसाद यादव, राकेश कुमार, मोतीचंद, विकास वर्मा, प्रदीप कुमार चेंज एजेंट मृत्युंजय तिवारी,लिपिक हरेंद्र यादव, कर्मी शंभू प्रसाद सहित छात्रायें मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!