Breaking News

बिजली विभाग की सख्ती, अवैध बिजली जलाने को ले चौदह लोगों पर केस दर्ज


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
 

 मैनाटाड़: बिजली बिल बकाया रहने या गलत ढंग से बिजली उपयोग करने वालों उपभोक्ताओं को चिन्हित कर बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार के नेतृत्व में जेई रमेश कुमार,जेई सत्येंद्र पटेल,कनीय सारणी लक्ष्मण प्रसाद, मानव बल एकबाल अहमद और अनिल महतो के द्वारा मैनाटाड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी। गलत ढंग से बिजली उपयोग करने के मामले में चौदह उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गयी है। कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के अशोकवा गांव निवासी अंगद पासवान, मथुरा चौधरी, रामचंद्र चौधरी, अर्जुन मुखिया, छोटेलाल पासवान, पारस पासवान, राघवशरण मुखिया, पोषण पासवान, धोबीनी गांव निवासी नागेंद्र मिश्रा, सुखलाही गांव निवासी नीरज पटेल,पारस सहनी, शेख आरिफ, शेख इस्लाम, तथा शेख इरशाद आलम के विरुद्ध छापेमारी करते हुए सर्विस तार को जब्त कर लाया गया और बिजली चोरी से राजस्व की हानि का निर्धारण करते हुए केस दर्ज करने के लिए थाने को आवेदन प्रतिवेदित किया गया। वहीं थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जेई अजीत कुमार के आवेदन पर उक्त चौदह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले मे अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!