इनरवा मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा, की नारेबाजी
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: प्रखंड के इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत के विरुद्ध वार्ड सदस्य गोलबंद हो गये हैं। पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में मनमौजी तरीके से योजनाओं का चयन करने को लेकर सभी वार्ड सदस्य में काफी नाराजगी है। मुखिया के मनमानी के विरुद्ध उप मुखिया उप मुखिया आनंद मिश्रा के नेतृत्व में वार्ड सदस्य काशीम मियां,अशरफ अली, ओमप्रकाश शर्मा,मुनेश्वर चौरसिया, जफरुलहसन मियां, पारस राम,वार्ड प्रतिनिधि रईस अहमद,शुकुल साह,अशरफ मियां, कृष्णा यादव ,अजय कुमार, मुन्ना राम आदिके नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए आम सभा का विरोध किया ।साथ ही कहा कि आयोजित ग्राम सभा में कोरम नहीं पूरा होने के बावजूद भी पंचायत सचिव को मिलाकर मुखिया ने ग्राम सभा को करना कहीं से जायज नहीं है। सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में मुखिया और संबंधित विभाग के जेई के मनमानी के लेकर विकास योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। पंचायत सचिव भी विकास योजनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। कहीं भी प्राकल्लन का बोर्ड नहीं लगता है और काम शुरू कर दिया जाता है। घटिया सामग्री से काम किया जाता है ।वार्ड सदस्यों के द्वारा पूछने पर कहा जाता है कि आप लोग कहीं जाइए उससे कोई मतलब नहीं है।इधर पंचायत सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजित ग्राम सभा में वार्ड सदस्य के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है आक्रोशित वार्ड सदस्य से वार्तालाप की जा रही है ।विकास योजनाओं में प्राक्कलन का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!