Breaking News

सेवानिवृत्त छात्रावास कर्मी की सम्मान पूर्वक दी गयी विदाई


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटाड़ प्लस टू के अंबेडकर छात्रावास के कर्मी पाचक सह सेवक झापस राउत के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। अंबेडकर छात्रावास परिसर में एक सादे समारोह में को छात्रावास प्रबंधन की ओर से अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने पाचक सह सेवक श्री राउत के छात्रावास के लिए किए गए कार्यों की याद करते हुए सराहना की। साथ ही कहा कि छात्रावास के छात्रों के प्रति किए ग्रे कार्य हमेशा याद किया जायेगा और अनुकरणीय भी हैं ।मौके पर माले के अंचल सचिव अच्छेलाल राम, कांग्रेस के सुभाष प्रसाद, आरजेडी के दिनेश यादव, मालती देवी, पूर्व एच‌एम उमाकांत मिश्रा, शिक्षक डॉ विनय कुमार ,अवध बिहारी महतो, नंदकिशोर राम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!