Breaking News

लालगंज पुलिस ने कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार


वैशाली:
लालगंज पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस की सक्रियता के कारण लगातार हथियार के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। दो दिन पूर्व देशी कट्टा के साथ रमेश राम को गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से कट्टा भी बरामद किया गया था। वहीं लालगंज पुलिस को पुनः बड़ी सफलता मिली है। दअरसल लालगंज थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपराधी थाना क्षेत्र के बसन्ता जहानाबाद पंचायत के मलछिलवा गाछी के समीप योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार,एसआई रघुवर साह,एसआई ब्रजेश कुमार यादव डीएपी बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे। छापेमारी के दौरान सदर थाना क्षेत्र के चकबालाधारी मोहल्ला के राजेन्द्र पासवान का लड़का धीरज कुमार,विजय पासवान का लड़का रोहित कुमार और कमल पासवान का लड़का अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक अवैध पिस्टल,एक कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक इतिहास को खंगाला गया तो पता चला कि धीरज कुमार और अजय कुमार पर सदर थाना हाजीपुर में कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार सभी व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!