रवि महाअभियान के तहद प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन मे प्रमुख प्रतिनिधि नीलमनी भक्ता, आत्मा अध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह एवं बीएओ रत्नेश कुमार ने दीप जलाकर रब्बी महोत्सव का आगाज किया l महोत्सव के दौरान किसानो के बीच विभिन्न योजनाओं के तहद बीज कीट आदि वितरण किये गये l महोत्सव मे उपस्थित क़ृषि विशेषज्ञयो और अधिकारियो ने जैविक खेतो करने पर बल दिया l बीएओ श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना मे 232किसान, जीरो टिलेज के तीन किसान, मक्का प्रत्यक्ष के सात किसान और राई /सरसो के मिनी कीट 675किसानो को दिया गया जबकि दस वर्ष से कम प्रभेद के 187.40 क्विंटल, दस वर्ष से अधिक प्रभेद के 21.40 क्विंटल, तिलहन (राई /सरसो ) 2 क्विंटल, चना 3क्विंटल, मक्का 2.28क्विंटल बीज वितरण किया गया l कार्यक्रम के मौके पर मतस्य विकास पदाधिकारी कर्मवीर द्विवेदी, किसान सलाहकार प्रेम प्रकाश सिंह, रविरंजन कुमार, विनोद कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार, बीटीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव, क़ृषि समन्वयक पवन कुमार उपेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार सहित कई गन्य मान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!