Breaking News

एक महिला को दो बच्चो के साथ बहला फुसला कर अपहरण कर लिए जाने का मामले में प्राथमिकी दर्ज


वैशाली:
पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव से एक महिला को दो बच्चो के साथ बहला फुसला कर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर महिला के पति ने गांव के ही एक युवक के विरुद्ध पुलिस को आवेदन देकर नामजद प्रथिमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में प्राथिमकी दर्ज कर महिला एवं बच्चे की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

थाना क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र मंटू पासवान ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह बेंगलोर में रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी किरण देवी अपने दो पुत्र लक्ष्य कुमार(8वर्ष) एवं युवराज कुमार (6वर्ष) के साथ घर पर रहती थी। इसी दौरान गांव के ही राजा कुमार द्वारा पत्नी किरण देवी को पटना स्थित उसके मौसी से मुलाकात कराने के बहाने दोनो बच्चे के साथ लेकर अपहरण कर लिया। पटना ले जाने के क्रम में पत्नी द्वारा फोन पर जानकारी दी गई थी जिसके बाद से कोई संपर्क नहीं होने पर वह थाने में आवेदन देकर पत्नी एवं बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस इस मामले में उक्त आरोपी के विरुद्ध नामजद प्रथिमिकी दर्ज कर महिला एवं बच्चे को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया की पत्नी एवं बच्चे के अपहरण को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ था। आवेदन के आलोक में प्रथिमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!