इनरवा के झझरी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के रामपुर झंझरी मुख्य पथ में झंझरी गांव के पास से अवैध रूप से खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जप्त किया है। वहीं चालक को भी पकड़ा गया है ।इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात को पुलिस गश्त पर थी ।उसी समय झंझरी गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बालू लदा मिला। कागजात मांगने पर चालक के द्वारा कोई कागजात नहीं दिखलाया गया। जिसे पकड़ कर थाना लाया गया है। इस संबंध में वरीय अधिकारियों के साथ-साथ खनन विभाग को पत्र लिखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!