Breaking News

समाहरणालय परिसर में यत्र तत्र वाहनों को लगाने पर करें कार्रवाई:--जिलाधिकारी


वैशाली:
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा सुबह के 10:30 बजे समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया गया और यत्र तत्र लगे हुए मोटरसाइकिलों को देखकर नाराजगी प्रकट की गई। जिलाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर को निर्देश दिया गया की वाहनों को पार्किंग स्थल में ही लगवाएँ।निजी वाहनों का समाहरणालय परिसर में प्रवेश बिल्कुल बंद करें।केवल वही लोग परिसर में आएं जिनका कोई कार्य हो।ये लोग सम्बंधित पदाधिकारी से मिलने के बाद परिसर में इधर-उधर नही घूमें वल्कि सीधे वापस नकल जाएं।कार्यालयों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर इसे कड़ाई से लागू किया जाय।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया को परिसर में यत्र तत्र लगे हुए गाड़ियों का कल भी चालान काटा गया है ।जिलाधिकारी ने कहा कि समाहरणालय को पूरी तरह से साफ सुथरा रखा जाए तथा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आई कार्ड दे दिया जाए एवम वाहनों के लिए होलोग्राम लगाने का निर्देश दिया गया ।

जिलाधिकारी के द्वारा विधि शाखा एवं निर्वाचन शाखा का  निरीक्षण भी किया गया और दोनों ही शाखाओं में पुराने पड़े सामानों को व्यवस्थित रखने अथवा कंडम घोषित कर हटा देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत हो तो विभाग से इस विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त कर लिया जाए परंतु कार्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था समुचित रखी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!