गेहूं के बीज नहीं मिलने से किसानों ने काटा बवाल, किया प्रदर्शन
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड क्षेत्र के दूरदराज गांव से आये दर्जनाधिक किसानों ने सोमवार को गेहूं के बीज नहीं मिलने को लेकर जमकर बवाल काटा। किसान जब ग्यारह बजे अपराह्न में गेहूं के बीज लेने पहुंचे तो किसान भवन में कोई नहीं था। एकमात्र कृषि सलाहकार संजय यादव मौजूद थे। ना कोई कृषि अधिकारी,ना ही कृषि समन्वयक और ना ही ऑपरेटर। जिससे किसानों को गेहूं के बीज नहीं मिला। आक्रोशित किसान महुआवा सगरौवा के सरपंच प्रतिनिधि रामरेखा ठाकुर, नीतीश कुमार, साधु साह, हीरालाल कुशवाहा,रामजी साह, लालू साह,बूच्ची सहनी , दशरथ प्रसाद, रामजी साह, लक्ष्मण यादव आदि ने बताया कि हम सभी अपना धान कटनी और खेती गृहस्थी का काम धंधा छोड़कर गेहूं का बीज लेने किसान भवन में आये। प्रखंड क्षेत्र के डमरापुर ,महुअवा सगरौवा,मधुरी, बरवा,इनरवा,मैनाटांड़ आदि गांवों के किसान बीज लेने के लिए ई किसान भवन पहुंचे हैं। यहां तो कोई स्टाफ ही नहीं है ।लग रहा है कृषि कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है ।आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। नहीं कृषि समन्वयक हैं ना ही ऑपरेटर और ना ही कोई अधिकारी। किसानों ने आरोप लगाया कि कृषि कर्मी अपने चहेतों किसानों का चयन कर लिये हैं। उन्हीं किसानों को ओटीपी जा रहा है। ।चुपचाप अपने चहेतों के बीच दे दिया जाए भले ही वाजिब किसान योजना से वंचित हो जायें। वही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि गेहूं का बीज जिस दुकानदार को आवंटित किया गया है उसके पास बीज नहीं है। एक-दो दिन में बीज आते ही वितरण शुरू कर दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!