आधी रात को चेहरे पर मास्क लगाकर पूरे अस्पताल में घूमते रहे डीएम, किसी कर्मी को नहीं हुई खबर
वैशाली: हाजीपुर : बिहार के सरकारी अस्पतालों में आधी रात को व्यवस्था का निरीक्षण करने की नई परंपरा शुरू हो गई है। कभी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आधी रात को पीएमसीएच पहुंच जाते हैं। वहीं कभी नवादा की डीएम रात में अचानक सदर अस्पताल पहुंच जाती हैं। हाजीपुर जिले में भी बीती रात जिलाधिकारी यशपाल मीणा अचानक रात में मास्क लगा कर सदर अस्पताल पहुंच गए। आधे घंटे तक ना तो उन्हें वहां के सुरक्षाकर्मी पहचान पाएऔर ना ही अस्पताल के कर्मी। डीएम अस्पताल का निरीक्षण करते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी।इस दौरान उनके साथ एसडीओ अरूण कुमार भी मौजूद थे। सादे लिबास में आम आदमी की तरह दोनों अधिकारी ने पूरे अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान किसी कर्मी को यह आभास नहीं हुआ कि डीएम वहां मौजूद हैं।
इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ की। डीएम ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। डीएम करीब आधे घंटे तक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया। मुंह पर मास्क लगाए बिना सुरक्षा कर्मी के पहुंचे डीएम को स्वास्थ्य कर्मी पहचान तक नहीं पाए। जब भनक लगी तो मच गया हड़कंप
बिना सुरक्षाकर्मियों के मास्क लगाए जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का करीब आधे घंटे तक निरीक्षण किया। कई स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया सुरक्षाकर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी भनक लगी। वो लोग काफी देर बाद जान पाए कि डीएम यशपाल मीणा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।सभी सतर्क हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!