उपाध्यक्ष पद पर शिक्षक कमलजीत कुमार और संयुक्त सचिव पद पर शिक्षक कृष्णदेव कुमार ने की जीत दर्ज
वैशाली: हाजीपुर तिरहुत प्रमंडल बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बीते रविवार को संपन्न हुए सांगठनिक चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर उच्च विद्यालय लालगंज के शिक्षक कमलजीत कुमार और संयुक्त सचिव पद पर उच्च विद्यालय देसरी के शिक्षक कृष्णदेव कुमार द्वारा जीत हासिल किए जाने पर वैशाली के शिक्षकों में जश्न का माहौल कायम है। इसे लेकर लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। वैशाली जिला के नवनिर्वाचित सचिव आभास सौरभ और अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने अपने पैनल की ओर से कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा है कि उनके पैनल की हुई जीत सामाजिक समरसता की जीत है। वे इस मैण्डेट का दिल से सैल्यूट करते हैं।
सचिव और अध्यक्ष क्रमश: आभास सौरभ और प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से जारी अपने बयान में कहा है कि इस बार भी प्रबुद्ध शिक्षक मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग कर यह जता दिया है कि अब मौकापरस्तों की नहीं चलने वाली। जीत का अंतर बताता है कि अपने स्वार्थ में अंधे लोगों के कोई हथकंडे काम नहीं आए। उन्होंने अपने पैनल के दोनों शिक्षकों की जीत को सम्मानित मतदाताओं के नाम समर्पित किया है। ज्ञात हो कि प्रमंडलीय उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे कमलजीत कुमार सर्वाधिक 105 मत पाकर विजयी घोषित किए गए वहीं संयुक्त सचिव पद पर अपना भाग्य आजमा रहे कृष्णदेव कुमार को 110 मत प्राप्त हुए और वे चुनाव जीत गए।उन दोनों की जीत पर शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। उन्हें लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
बधाई संदेश भेजने वालों में प्रभारी महासचिव विनय मोहन, जिला मूल्यांकन परिषद अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश प्रसाद सिंह, अजीत कुमार, डॉक्टर अरविंद कुमार शरण, संतोष कुमार, अमोद कुमार,शुभाष चंद्र यादव, हेमन कुमार, गिरीश दत्त, मोहम्मद इमरान हसन अंसारी, मोहम्मद खालिद, संतोष कुमार, जयप्रकाश, शंकर कुमार झा, स्वामी प्रिय,ऋतु कुमारी, राधेश्याम सिंह, स्मिता कुमारी, पंकज कुमार, सोनाली शर्मा, आमोद कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, मृत्युंजय कुमार, आफताब आलम, संजय कुमार, राज उदयन देव, रामस्वार्थ शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!