दुधौरा में ट्रैक्टर के रोटावेटर से दबकर चालक की हुई दर्दनाक मौत
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: मानपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के सरेह में ट्रैक्टर के रोटावेटर से दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक दुधौरा निवासी केशव कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार दुधौरा निवासी राकेश देवनाथ का ट्रैक्टर लेकर चालक केशव कुमार खेत की जुताई कर रहा था ।ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी काम से चालक केशव कुमार ट्रैक्टर को स्टार्ट स्थिति में छोड़कर नीचे उतरा था ।उसी दौरान ट्रैक्टर चल दिया। ट्रैक्टर के चक्का उसके शरीर चढ़ गया ।उसके बाद रोटावेटर भी आगे पार कर गया। अगल-बगल खेत में काम करें लोगों ने जब देखा कि ट्रैक्टर बिना चालक का आगे जाकर एक के खेत में घुस गया तो दौड़े-दौड़े लोग वहां पहुंचे ।तो वहां की स्थिति देखकर सभी अवाक गये। चालक केशव कुमार मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। रोटावेटर की चपेट में आने से चालक केशव का शव क्षत विक्षत हो गया था। इस इस संबंध में थानाध्यक्ष सज्जाद गधी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है ।अगर आवेदन मिल रहा है तो कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!