साइबर एक्सपर्ट दीपक सिंगापुर के एनयूओएस मे देंगे ट्रैंनिंग...
देश के आईपीएस अकादमी समेत कई आईआईटी संस्था मे दे चूका है ट्रैंनिंग...
अरवल जिला के साथ कोचहासा गांव के नाम रौशन किया है दीपक....
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल ) ग्रामीण परिवेश से पढ़ाई लिखाई कर दीपक कुमार साइबर क्राइम इवेस्टीगेशन से सम्बंधित ट्रैंनिंग आईपीएस अकादमी और कई आईआईटी जैसे संस्था मे दे चूका है! अब ए आगामी विश्व के प्रतिष्ठित संस्था सिंगापूर के एनयूओएस ( नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर ) मे आगामी माह 14 से 16 दिसंबर को वेब टेक्नोलॉजी क्राइम ईसू पर ब्याख्यान देखे! इनहे सुनने के लिए करीब सिंगापुर देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज से करीब पचीस सौ से ज्यादा युवा शामिल होंगे! कई रिसर्च पर आधारित युवाओं से वार्ता करेंगे वही आने वाला नैनो टेक्नोलॉजी के दुनिया मे क्राइम का ग्राफ कैसे परिवर्तन होगा उस पर विचार रखेंगे! मालूम दीपक कुमार अरवल के कोचहसा के रहने वाले है और देश के कई राज्यों के पुलिस,सैकड़ो स्कूल मे अपना ब्याखन दे चुके है! ए पुस्तक साइबर क्राइम ए रिव्यु ऑफ़ द एविडेंस का लेखक भी है! ए कई ऐसे मामले को सॉल्व किये है जो पुलिस के सामने चुनौती रहा है! पिछले साल इन्हे आईपीएस अकादमी हैदराबाद भी आईपीएस को ट्रैंनिंग देने के लिए बुलाया गया था!!
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!