पागल कुत्ते ने मचाई आतंक, कई लोगों को काटकर किया घायल
वैशाली: महुआ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एक पागल कुत्ते की आतंक से लोग भयभीत हो गए हैं। पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है जिसकी वजह से गांव में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रसूलपुर मुबारक पंचायत , हसनपुर भदवास एवं हसनपुर ओस्ती गांव में विभिन्न जगहों पर पागल कुत्ते ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा। इस दौरान गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। वही अनुमंडल अस्पताल में पहुंच पहुंचकर घायल लोगों ने अपना इलाज करवाया। अब इस प्रकार की घटना से स्थानीय लोग बुरी तरह दहशत के माहौल में है। पागल कुत्ते ने यहां सभी आयु वर्ग के लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिस वजह से भारी संख्या में लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज वैक्सीन ले रहे हैं। वही हसनपुर ओस्ती के रहने वाले देव कुमार चौधरी ने बताया कि लगभग 50 से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!