सरकार की कृषि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठाएं किसान
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार-महनार प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कृषि जागरूकता सह रबी महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय रबी फसल किसान कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ महनार अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के विकास के लिये कई योजनाएं चल रही है।सरकार की योजना का लाभ किसानों को ससमय शत प्रतिशत मिले, इसके लिये योजना की जानकारी किसानों को होनी चाहिए। कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कृषि समन्वयकों ने कार्यक्रम में आये किसानों को कृषि के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मृद्दा स्वास्थ्य कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इन योजनाओं का किसानों से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बातें कही। वहीं, किसानों को जीरो टिलेज प्रत्यक्षण का वैज्ञानिक खेती, सुक्ष्म सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।इस मौके पर महनार अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार, अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि रंजन यादव, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमृत राज, पौधा संरक्षण पदाधिकारी जोगिंदर सिंह, कृषि समन्वयक राजू कुमार, दिलीप कुमार, जय प्रकाश, सुशील रतन, श्याम कुमार, राकेश कुमार, कार्यपालक सहायक निशू निशांत, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र राय, किसान नेता संजय राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष शशिनाथ राय, सामाजिक कार्यकर्ता रामानंद सिंह, विपिन ठाकुर, संतलाल सिंह, संतलाल राय, कृष्ण कुमार राय सहित काफी संख्या में कृषक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!