शाखा प्रबंधक हुआ मेहरबान किचन से बैंक तक करवाता है काम
स्थानीय होने के कारण बैंक की गोपनीयता भंग होने की बनी रहती है संभावना।
बैंक परिसर में ही नौकर के भाई का खुलवाया ग्राहक सेवा केंद्र।
कुर्था अरवल,पंजाब नेशनल बैंक कुर्था के शाखा प्रबंधक अपने नौकर पर मेहरबान दिख रहे हैं। कीचेन से बैंक तक करवाते हैं काम। इतना ही नहीं नौकर के भाई को ग्राहक सेवा केंद्र दिलवाने के लिए नियमों को भी ताक पर रख दिया गया। हद तो तब हो गई जब बैंक परिसर में ही ग्राहक सेवा केंद्र खुलवा दिया गया। सूत्रों की माने तो आधार शाखा से कुछ दूरी पर ग्राहक सेवा केंद्र होता है लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर बैंक परिसर में ही सीएसपी खुलवा दिया गया। शाखा प्रबंधक के इस दीवानगी को देखकर सब लोग हैरान हैं। विदित हो की कुर्था में पूर्व से ही पीएनबी का एक सीएसपी है। वर्षों से अपने नौकर को शाखा में रखकर बैंक का कार्य करवा रहे हैं बैंक के किसी पदाधिकारी या स्वयं का यूजर आईडी देकर पासबुक प्रिंट करवाना या अन्य दूसरे कार्यों को भी नौकरी के माध्यम से करवाते हैं। कुछ ग्राहकों का कहना है कि नया पासबुक बनाने के नाम पर 100 रुपया देना पड़ता है तब जाकर नया पासबुक मिलता है। इतना ही नहीं कुछ लोग बैंक से किनारा भी कर लिए हैं उसका कारण यह है कि जिस लड़का को अपना नौकर बना कर रखे हैं वह स्थानीय है खाना बनाने के बाद पूरा समय बैंक में ही देता है। जिससे बैंक की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। इस मामले पर बैंक के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। ताकि गैर जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे पदाधिकारी पर लगाम लगाया जा सके। इस संबंध में मंडल प्रबंधक दीपक आचार्य ने पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!